saraikela

Aug 14 2023, 22:07

जारगो - महादेवबेड़ा में श्रद्धालुओं के बीच बांटी गई खीर, चना, गुड़, शर्बत


सावन के पवित्र महीने में शिव भक्तों की सेवा करना पुण्य का कार्य : हरेलाल महतो

सरायकेला : कुकडू प्रखंड अंतर्गत जारगो के महादेवबेड़ा नवकुंज स्थल पर बंगला सावन माह के अंतिम सोमवार पर सेवा शिविर लगाया गया। बजरंगबली कमिटी द्वारा आयोजित इस शिविर में श्रद्धालुओं के बीच खीर, चना, गुड़, शर्बत आदि वितरण किया गया। 

इस अवसर पर प्रसिद्ध महादेवबेड़ा शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई। मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो उपस्थित रहे। आजसू नेता हरेलाल महतो ने शिविर का शुभारंभ किया और श्रद्धालुओं के बीच खीर, चना, गुड़, शर्बत वितरण किया।

 वहीं, हरेलाल महतो ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की तथा आशीर्वाद लिया। हरेलाल महतो ने बजरंगबली कमिटी के सदस्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कमिटी के सदस्यों द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है जो की सराहनीय कार्य है। सभी संगठनों को इस तरह के सेवाकार्य में भाग लेना चाहिए। सावन के पवित्र महीने में शिव भक्तों की सेवा करना पुण्य का कार्य माना जाता है।

 इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सचिदानंद महतो, आजसू के प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, बादल महतो आदि भक्त मंडली उपस्थित थे।

saraikela

Aug 14 2023, 22:05

चौका पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर किया जब्त

सरायकेला : चौका पुलिस ने सोमवार को अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को थाना क्षेत्र के दुबराजपुर के समीप पकड़ लिया। 

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किए। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर पर लदे बालू का चालान नहीं था इस कारण पुलिस को देखते ही दोनों ट्रैक्टरों के चालक वाहन छोड़कर भाग गए। वहीं पुलिस दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना ले आई है।

 बालू लदे वाहन को जब्त करने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना चांडिल के अंचल अधिकारी को दी है।

saraikela

Aug 14 2023, 22:03

बांग्ला सावन के अंतिम सोमवारी में शिवालयों पर उमड़ा भक्तों का जन सैलाब


सरायकेला : बंगला सावन के अंतिम सोमवारी में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने देवादीदेव महादेव को जलाभिषेक किया। इस दौरान जयदा शिव मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा पड़ा। 

भक्तो को कतार बद्ध हो कर पूजा अर्चना करते दिखे गए। इस दौरान बाबा के भक्तों ने सादगी पूर्वक हर हर महादेव के गूंज के साथ गंगाजल, दूध, घी, मधु व बेलपत्र व धुतरा का फुल चढ़ाकर जलाभिषेक किया। 

इस दौरान भक्तों ने ईचागढ़ प्रखंड के जरगोडीह महादेव मंदिर, चतुर्मुखा शिवलिंग, बांका महादेव, कुकड़ू प्रखंड के नवकुंज शिव मंदिर प्रांगण, जरगो महादेव मंदिर, चांडिल के जयदा, दलमा बूढ़ा बाबा ,चौलिबासा, चांडिल गोलचक्कर, चिलगु ,पश्चिम बंगाल के उरमां बेड़ादा मंदिर,बाघमुंडी के लोहारिया बूढ़ा बाबा आदि महादेव मंदिर में भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर परिवार का मंगल कामना किया।

saraikela

Aug 14 2023, 20:14

सरायकेला : चिलगु में संगिनी महिला समिति ने मनाया सावन महोत्सव


सरायकेला : चांडिल प्रखंड के चिलगु में संगिनी महिला समिति द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर नृत्य, संगीत, भाषण, चुटकुला, कविता, फैशन शो इत्यादि की प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित किया गया।

 वहीं, महिलाओं ने चर्चा की, जिसमें महिलाओं को स्वावलंबी बनाने तथा शिक्षित करने के लिए अभियान चलाने पर जोर दिया गया। 

इस अवसर पर कृतिका महापात्र, रीता पांडा, प्रगति पांडा, अपर्णा महापात्र, चंपा महापात्र, राजेश्वरी महापात्र, ऋचा महापात्र, पद्दा मोहंती, कृति महापात्र, काजल महापात्र, प्रमिला नाग, उषा रानी आदि मौजूद थी।

saraikela

Aug 14 2023, 20:12

सरायकेला:उपायुक्त की अध्यक्षता मे शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न,


समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने बेहतर शिक्षा प्रणाली विकसित कर बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के दिए निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय सभाकक्ष मे उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता मे शिक्षा विभाग से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक मे उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहें।

समीक्षा बैठक मे उपायुक्त ने स्कूल आफ एक्सीलेंस में शिक्षकों की प्रतिनियोजन, छात्रों का नामांकन, समग्र शिक्षा में द्वार कार्यक्रम इत्यादि का क्रमवार समीक्षा करते हुए बेहतर शिक्षा प्रणाली विकसित कर बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारियों के द्वारा विद्यालय का निरिक्षण करने एवं विद्यालय सम्बन्धित कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निदेश दिए। बैठक मे की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने विद्यालयवार मासिक सूची तैयार कर बच्चो को भोजन उपलब्ध कराने के निदेश दिए।

समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने अधिक से अधिक विद्यालयों मे लैब एवं स्मार्ट क्लासेस प्रारम्भ करने हेतू विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करने तथा नियमित स्मार्ट क्लास संचालित करने हेतू योग्य शिक्षको को प्रशिक्षण प्रदान करने के निदेश दिए।

saraikela

Aug 14 2023, 18:14

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला मे,सोमवार, 14 अगस्त को आयोजित किया गया रोजगार शिविर


सरायकेला :टेलीकॉलर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फील्ड एग्जीक्यूटिव, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, सिविल सुपरवाइजर, इंजीनियर, कारपेंटर, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर, बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, एचआर एग्जीक्यूटिव सहित विभिन्न के पदों पर नियुक्ति हेतु_

201 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट

झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का किया गया अनुपालन।

आज जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर सरायकेला-खरसावां में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया कि भर्ती कैम्प में टी के कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटिड के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से टेलीकॉलर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फील्ड एग्जीक्यूटिव, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, सिविल सुपरवाइजर, इंजीनियर, कारपेंटर, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर, बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, एचआर एग्जीक्यूटिव सहित विभिन्न के पदों पर सरायकेला, जमशेदपुर, चाईबासा सहित अन्य स्थानों पर नियुक्ति हेतु 201 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

भर्ती कैम्प में यंग प्रोफेशनल श्री रवि प्रकाश सिंह, प्रधान लिपिक श्री लक्ष्मण राम टोप्पो, एमजीएनएफ श्री प्रीतम राज, परियोजना सहायक श्री जेम्स मिंज सहित जिला नियोजनालय के सभी कर्मी एवम टी के कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटिड के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।

saraikela

Aug 14 2023, 17:35

सरायकेल:उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक संपन्न


आवास, मनरेगा, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा 

सरायकेला : समाहरणालय सभाकक्ष में आज जिला दंडाधिकारी -सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी BPM, BPO एवं सभी ब्लॉक कोडीनेटर उपस्थित रहे।

 बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना,बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं JSLPS अंतर्गत संचालित योजना का विस्तृत समीक्षा कर विभिन्न योजनाओं के तहत लंबित कार्यों मे सुधारात्मक प्रगति लाने तथा योजनाओं के तहत सुयोग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।

आवास योजना

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (2016-23) एवं बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर आवास योजनाओं (2016-2023) की समीक्षा कर प्रखंडवार लंबित आवास को पूर्ण करने हेतु यथोचित करवाई करने के निदेश दिए।

 समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं को निर्धारित समयावधि मे पूर्ण करने को लेकर क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करने तथा विभिन्न योजनाओं का स्थल निरिक्षण करने के निदेश दिए।

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशु सेड निर्माण, पशु वितरण की समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने पोल्ट्री सेड निर्माण एवं गाँव सेड निर्माण हेतू प्रखंडवार सेंगसन किए गए योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निदेश दिए।

मनरेगा

मनरेगा की समीक्षा क्रम मे पी. डी. जेनरेशन, दीदी बगिया, फील्ड बंड, आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण, बिरसा सिचाई कूप, वीर सहीद पोटो हो खेल मैदान, बिरसा हरित ग्राम योजना, पोषण वाटिका, NMMS, आधार सिडिंग इत्यादि का समीक्षा कर लंबित कार्यों मे प्रगति लाने तथा योजनाओं को निर्धारित समयावधि मे पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिए। समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने प्रत्येक पंचायत मे पांच से अधिक योजनाएँ संचालित कर मानव सृजन मे वृद्धि लाने, बिरसा सिचाई कूप के शेष बचे कार्य को यथा शीघ्र पूर्ण करने, वीर सहीद पोटो हो खेल मैदान के प्रथम चरण के 83 योजनाओं मे आगामी 15 अक्टूबर तक चेंजिंग रूम बनाने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने "मेरी मिट्टी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत किए जा रही कार्यों की जानकारी लेकर प्राप्त निदेश के आलोक मे सभी गतिविधियां सुनिश्चित करने के संबंध मे आवश्यक दिशा निदेश दिए। वही "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत शत प्रतिशत तिरंगा वितरण कर हर घर तिरंगा लगाने हेतू प्रेरित कर अभियान को सफल बनाने के निदेश दिए।

saraikela

Aug 14 2023, 16:36

सरायकेला:जिले में बढ़ रहे डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी को लेकर उपायुक्त ने सिविल सर्जन कार्यालय में हाई लेवल मीटिंग की


सरायकेला :- पूर्वी सिंभूम जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी को लेकर जिले के उपायुक्त ने सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में हाई लेवल मीटिंग की जहां इस बैठक में सभी नगर निकाय के पदाधिकारी सारे हॉस्पिटल के मैनेजर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।

पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार डेंगू और चिकनगुनिया के मामले में बढ़ोतरी हो रही है इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग व सतर्क है, ऐसी स्थिति में जिले के उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने खास महल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी के साथ की।

सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश जारी किया गया है लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो किसी तरह का लक्षण दिखने पर विशेषज्ञों की सलाह के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया साथ ही साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लारवा का छिड़काव, लोगों को जल जमाव की स्थिति पैदा ना हो उसके लिए जागरूक करना समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक उपरांत उपायुक्त ने पूरे सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर अपनी प्रसन्नता ज़ाहिर की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि बढ़ते डेंगू और चिकनगुनिया के मामले को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई है।

संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं अर्बन ओर रूरल क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करते हुए जलजमाव को रोकने एंटी लारवा का छिड़काव करने अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है 

उन्होंने आम लोगों से अपील की घरों पर मच्छरदानी का प्रयोग करें पूरी तरह से शरीर को ढकने वाले कपड़े ही पहने और किसी तरह की परेशानी होने पर टोल फ्री नंबर संपर्क करें साथ ही साथ उन्होंने आम लोगों से अपील की अपने घर के आस-पास किसी भी परिस्थिति पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने ना दें।

saraikela

Aug 14 2023, 13:06

झालसा रांची एव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां द्वारा हर घर तिरंगा जागरुकता अभियान चलाया गया


सरायकेला : झालसा रांची एव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां निर्देश अनुसार ईचागढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत गांव : दालग्राम एवं राणीडीह गाँव मे ग्रामीणो के साथ हर घर तिरंगा जागरुकता अभियान चलाया गया ।

 चाण्डील अनुमण्डलीय न्यायालय विधिक सेवा समिति चाण्डील के तत्वावधान मे 1 जुलाई  से 30 सितम्बर तक विशेष मध्यस्थता अभियान एवं विभिन्न प्रकार के वादो जैसे पारिवारिक विवाद जमीन से संबंधित विवाद छुआछूत संबंधित विवाद डायन प्रथा संबंधित विवाद घरेलू हिंसा से संबंधित विवाद कोई भी पुराना से पुराना विवाद आदि का तय निपटारा नि: शुल्क किया जाऐगा। 

इस संबंध मे PLV कार्तिक गोप ने ग्रामीणो को जानकारी दी साथ ही  ग्रामीणॊ को ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को भाग लेने की अपील किया गया। उपस्थित ग्रामीण  जल सहिया करुणा गोप पवन गोप अलका गोप रमेशं तांती लक्ष्मी कान्त गोप सुभद्रा गोप कालि लायक बाघमबर दास सेविका रुक मनी दास आदि काभी संख्या मे ग्रामीण उपस्थिति थे।

saraikela

Aug 14 2023, 10:17

ईचागढ़ विधानसभा में आजसू पार्टी का गिरा ताज,कार्तिक महतो सहित कई वरिष्ठ नेता ने पार्टी को कहा अलविदा

सराइकेला :जिला के ईचागढ़ विधानसभा में आज प्रेस वार्ता कर आजसू पार्टी के कई बड़े विधानसभा स्तर के नेताओ ने आज से पार्टी को छोड़ने एलान किया,

आजसू पार्टी छोड़ने का क्या है कारण : 

वरिष्ठ नेता कार्तिक महतो का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र में पिछले जून महीने में आदिवासी समुदाय की ओर से जनाक्रोश रैली निकाले गए थे,जनाक्रोश रैली को आजसू पार्टी के महामंत्री असित सिंह पात्र संबोधित किया था। आजसू पार्टी के महामंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के ही वरिष्ठ नेता विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो के पिता स्वर्गीय धनंजय महतो को भरी सभा में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए, कुड़मी समुदाय के लोगो वली चढ़ाने सहित पूरे सभा में मेरे पिताजी का बदनाम किया गया था जिसकी सूचना आजसू पार्टी के सुप्रीमो को किया गया था परंतु अभी तक पार्टी के महामंत्री खिलाप करवाई नहीं किया गया

 श्री महतो का कहना हे कि मेरे पिता देश को आजादी दिलाने के लिए ब्रिटिशों से युद्ध तक किया था साथ ही मुझ जैसे पार्टी के सक्रिय नेता के जन्मदाता के इज्जत को धूमिल किया जायेगा वैसे पार्टी को अलविदा करना ही मेरा धर्म हे।

ईचागढ़ प्रमुख एवं युवा समाजसेवी खगेन महतो ने कहा कि आजसू पार्टी को सालो पहले जुड़े थे तब पार्टी का विचारधारा,न्याय के लिए लड़ना पीड़ित शोषित वर्ग के मदद लेकिन अब पार्टी के सुप्रीमो को पैसे की लत और पार्टी के वरिष्ठ और कर्मठ कार्यकर्ता को दरकिनार कर चलना आजसू पार्टी को अलविदा करने में मजबूर किया। आजसू पार्टी अब ब्यावशायीकरण की ओर अग्रसर हे इस कारण पार्टी को अलविदा किया गया। अब पार्टी से अलग होकर काम करने की आवश्यकता हे,युवा समाजसेवी श्री महतो ने कहा कि अब सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में विधानसभा क्षेत्र वासी को सेवा देंगे।

इन्होंने पार्टी को कहा अलविदा : पूर्व विधायक प्रत्याशी विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो,युवा समाजसेवी खगेन महतो,सक्रिय कार्यकर्ता दिलीप महतो,ईचागढ़ प्रमुख गुरुपद मार्डी,संजय मंडल,तपन भारती ।